boltBREAKING NEWS

 बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में की तोड़-फोड़, मकान में घुसकर तोड़े शीशे

 बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में की तोड़-फोड़, मकान में घुसकर तोड़े शीशे

 

बिजौलिया (दीपक राठौर) कस्बे के बूंदी बिजोलिया स्टेट हाईवे पर बड़ौदा बैंक के समीप देर रात 11 से 12 बजे के दौरान 4 अज्ञात बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा की खड़ी गाड़ी पर हमला कर गाड़ी के सारे शीशे-फोड़ कर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जब इस बात की भनक पास वाले मकान देवराज सिंह के किराएदार को तोड़फोड़ की आवाज आई तो बालकनी से बाहर निकल कर देखा और चिल्लाने पर इनके बाहर खड़ी गाड़ी के भी शीशे तोड़ दिए। इसी के साथ बदमाशों ने अन्य साइड  नटवर बना के मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर लगे सारे शीशे फोड़ दिए और वहा पर खड़ी एक मोटरसाइकिल के भी कांच फोड़ दिए।  लोगों के इकट्ठा होने पर अज्ञात हमलावर बस स्टैंड के समीप खड़ी अपनी गाड़ी में बैठकर रफू चक्कर हो गए। वहीं पंचायत समिति सदस्य का कहना है कि यह सब किसी ने आपसी रंजिश के चलते हुए किया है वरना इस रूट पर  15 -20 गाड़ियां खड़ी रहती हैं अज्ञात हमलावरों ने जानबूझकर मेरी गाड़ी को ही निशाना बनाया  गया। इन सभी बातों की सूचना पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा द्वारा बिजौलिया पुलिस को दी गई , पुलिस ने भी कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया।

थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल का कहना है कि- गाड़ियों में तोड़फोड़ की जानकारी मिली है सीसीटीवी कैमरे खगालकर बदमाशों की पहचान की जा रही है।